You are currently viewing पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी लैब और अस्पतालों के लिए यह काम करना हुआ अनिवार्य

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सभी लैब और अस्पतालों के लिए यह काम करना हुआ अनिवार्य

चंडीगढ़ः पंजाब में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि सभी लैब और अस्पतालों के लिए यह अनिवार्य किया गया है कि उनके द्वारा किए गए टैस्ट के अनुसार कोविड-19 संक्रमित पाए गए व्यक्ति की जानकारी तुरंत सम्बन्धित सिविल सर्जन कार्यालय को दी जाए।

सिद्धू ने आज यहां कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कोविड-19 के हरेक मामले को एकांतवास करके उपयुक्त इलाज दिया जाए और लोगों के हित में वायरस के फैलाव की कड़ी को तोडऩे के लिए जल्द से जल्द इनके संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जाए। संकट की इस घड़ी में लैब और अस्पतालों समेत निजी क्षेत्र का समर्थन और सहयोग भी बहुत ज़रूरी है।

उन्होंने कहा कि प्राईवेट लैबोरेट्रियों और अस्पतालों में पॉजि़टिव मामलों के बारे में बिना किसी देरी के सम्बन्धित सिविल सर्जनों के कार्यालयों को सूचित करें। सभी अस्पतालों , सरकारी स्वास्थ्य संस्था में मैडीकल अधिकारी और आयुश प्रेक्टीशनरों समेत रजिस्टर्ड प्राईवेट मैडीकल प्रैक्टीशनरों के लिए ऐसे व्यक्ति के बारे में सम्बन्धित जि़ला निगरानी इकाई को सूचित करना अनिवार्य किया गया है।