
जालंधर: शहर के व्यस्त इलाकों में से एक, अली मोहल्ला में स्थित प्रसिद्ध साहनी स्वीट्स की दुकान में चोरों ने सेंध लगा दी। मंगलवार तड़के एक्टिवा पर सवार होकर आए दो चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर तिजोरियों में रखी एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक हरीश साहनी ने बताया कि उन्हें चोरी का पता सुबह करीब 7 बजे चला, जब वह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि अली मोहल्ला में उनकी दो दुकानें हैं और चोरों ने दोनों को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार दो चोर देर रात 3 बजकर 12 मिनट पर दुकान के बाहर रुके। उन्होंने सब्बल (लोहे की रॉड) की मदद से दुकान का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए।

पीड़ित हरीश साहनी के अनुसार, चोरों ने एक दुकान की तिजोरी से 35 हजार रुपये और दूसरी दुकान से 70 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, “यह रकम मैंने दूध वाले को देने के लिए रखी थी। सुबह उसकी पेमेंट करनी थी, लेकिन उससे पहले ही चोर सारी नकदी लेकर फरार हो गए।”
घटना की सूचना थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
View this post on Instagram


Thieves riding an Activa broke the locks










