You are currently viewing बैंक में पेंशन लेने गई महिला को अचानक गोली लगने से हड़ंकप, जानें क्या है पूरा मामला

बैंक में पेंशन लेने गई महिला को अचानक गोली लगने से हड़ंकप, जानें क्या है पूरा मामला

बंगा: यहां गांव पठलावा में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंक में पेंशन लेने गई महिला को अचानक गोली लग गई। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थाना सदर के एसएचओ चौधरी नरेश कुमारी ने बताया कि गांव पठलावा निवासी बलविन्दर कौर पत्नी राम कृष्ण (75) जो अपनी लड़की राजिन्दर कौर के साथ गांव की नवांशहर सैंट्रल कोप्रेटिव बैंक की शाखा से अपनी पैंशन लेने के लिए आई थी। जैसे ही वह बैंक अंदर पड़ी कुर्सी पर बैठी तो उस समय सुरक्षागार्ड ऊकार सिंह के हाथ में पकड़ी डबल बैलर बंदूक नीचे गिर गई और उसमें से गोली चल गई, जो कि महिला की टांग में जा लगी।

घटना के बाद घायस महिला को गांव के ही चैरिटेबल अस्पताल की एम्बुलैंस के साथ सिविल अस्पताल बंगा पहुंचाया गया, जहां डाक्टर की तरफ से प्राथमिक सहायता देने उपरांत उसकी गंभीर हालत को देखते नवांशहर के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

The woman who went to the bank to take pension was shocked by the sudden bullet, know what is the whole matter