You are currently viewing कृषि कानूनों को रद्द करने का रास्ता साफ, लोक सभा में कृषि मंत्री पेश करेंगे बिल

कृषि कानूनों को रद्द करने का रास्ता साफ, लोक सभा में कृषि मंत्री पेश करेंगे बिल

नई दिल्ली: तीनों कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े विधेयक को सरकार ने लोकसभा में सूचीबद्ध कर दिया है, सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन यानि 29 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों की वापसी से जुड़े इस अहम विधेयक को लोकसभा में पेश करने जा रही है। लोकसभा के लिस्ट ऑफ बिजनेस के मुताबिक सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ‘ कृषि कानून निरसन विधेयक, 2021 ‘ को सदन में पेश करेंगे। सरकार की मंशा सोमवार को ही इस विधेयक पर चर्चा कराकर इसे सदन से पारित करवाने की भी है।

लोकसभा से पारित हो जाने के बाद यह विधेयक मंजूरी के लिए राज्य सभा में पेश किया जाएगा। दोनों सदनों की मंजूरी मिलने के बाद इस विधेयक को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

The way to repeal agricultural laws is cleared, the Agriculture Minister will present the bill in the Lok Sabha