You are currently viewing भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया पांच करोड़ का चूना, ऐसे बनाया शिकार

भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया पांच करोड़ का चूना, ऐसे बनाया शिकार

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला करीब 300 लोगों को 5 करोड़ का चूना लगाकर भाग गया है। जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, नरेंद्र पुजारी नौहझील कस्बे में पिछले 16 वर्षों से भेलपुरी का ठेला लगाता था। वह बहुत ही व्यवहार कुशल था। उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटियां बनाईं और ज्यादा ब्याज का लालच देकर लोगों से रुपए जमा कराने लगा।

धीरे-धीरे करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए। लोगों का कहना है कि वह अब तक जिससे भी किसी भी काम के लिए रकम लेता था, उसे समय पर पूरे ब्याज के साथ लौटा देता था। इसीलिए उस पर लोगों का विश्वास बन गया था। वह 20 नवम्बर की रात अचानक गायब हो गया। लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने भी कह दिया कि उसे नहीं मालूम वह कहां गया है। जब 6 दिन तक उसके बारे में कुछ पता न चला तो लोगों ने शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

The seller of Bhelpuri duped 300 people of five crores, made a victim like this