You are currently viewing ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर, हरसिमरत बादल ने 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए किए मंजूर

ऑक्सीजन की समस्या होगी दूर, हरसिमरत बादल ने 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 1.5 करोड़ रुपए किए मंजूर

बठिंडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने जिले के दो सिविल अस्पताल तलवंडी साबो और गोनियाना मंडी में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एमपी कोटे से डेढ़ करोड़ रुपए मंज़ूर किए हैं।

दो ऑक्सीजन प्लांट लाने का मंजूरी पत्र आज शिरोमणि अकाली दल की जिला इकाई के नेतृत्व ने उपायुक्त बी श्रीनिवासन को सौंपा। पार्टी के जिला प्रधान बलकार सिंह बराड़, पूर्व विधायक और पार्टी के महासचिव सरूप चंद सिंगला, दर्शन सिंह कोटफत्ता पूर्व विधायक, जगसीर सिंह जग्गा कल्याण, हरपाल ढिल्लों और अवतार सिंह मैनूआणा ने आज सांझे तौर पर यह मंजूरी पत्र उपायुक्त को सौंपा गया।

अकाली नेताओं ने श्रीमती बादल का धन्यवाद करते हुये कहा कि सिविल अस्पताल तलवंडी साबो और गोनियाना मंडी के सिविल अस्पतालों में दो ऑक्सीजन के प्लांट मंजूर किए गए हैं जिसके लिए 75 -75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इन प्लांटों के स्थापित होने से ऑक्सीजन की समस्या दूर होगी।

The problem of oxygen will go away, Harsimrat Badal approves Rs 1.5 crore for setting up 2 oxygen plants