कटड़ा: भीषण गर्मी के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार है और यात्रा में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार को 7,700 श्रद्धालुओं ने कटड़ा में पंजीकरण कराया और माता के भवन की ओर प्रस्थान किया। इससे पहले रविवार को 11,695 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए।
श्रद्धालुओं की संख्या में हो रही इस क्रमिक वृद्धि से व्यापारिक समुदाय में भी आशा की किरण जगी है। उन्हें उम्मीद है कि यात्रा व्यवस्था अब तेजी से पटरी पर लौट रही है। हालांकि, मौजूदा समय में भी माता वैष्णो देवी भवन मार्ग और बेस कैंप कटड़ा में अधिकांश निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठान अभी भी बंद हैं। घोड़े वाले, पालकी उठाने वाले और कुली भी श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनका काम भी पटरी पर लौट सके।
श्रद्धालुओं को सोमवार को भी सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती रहीं। वे श्राइन बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त सुविधाओं का भी लगातार लाभ उठा रहे हैं।
View this post on Instagram
The number of devotees increased in Vaishno Devi Yatra