जालंधर: शहर के विभिन्न इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। पावरकॉम द्वारा 66 केवी सब-स्टेशनों पर आवश्यक रखरखाव और क्षमता वृद्धि के कार्य के चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है।
66 केवी टांडा रोड सब-स्टेशन
इस सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी 11 केवी फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। यह शटडाउन 66 केवी आउटडोर बस-बार नंबर 1 की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इससे सोढल रोड, जे.एम.पी. चौक, मथुरा नगर, दोआबा चौक, अमन नगर, सुभाष नगर, खालसा, देवी तालाब मंदिर, चक्क हुसैना, संतोखपुरा, नींवी आबादी, अंबिका कॉलोनी, विकासपुरी, होशियारपुर रोड, लम्मा पिंड चौक, हरदीप नगर, हरदयाल नगर, कोटला रोड, थ्री स्टार, चारा मंडी, रेरू, सराभा नगर, जी.एम. एन्क्लेव, रमनीक एवेन्यू, बाबा दीप सिंह नगर, पठानकोट रोड, परुथी अस्पताल का इलाका, हरगोबिंद नगर, काली माता मंदिर, गौशाला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, के.एम.वी. रोड, सारप चक्क, फाइव स्टार, स्टेट बैंक, जज कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एस्टेट, खालसा रोड, शाह सिकंदर रोड, डी.आर.पी., धोगड़ी रोड, जंडूसिंघा, एग्रीकल्चर फीडर और इंडस्ट्रियल एरिया प्रभावित रहेंगे।
फोकल प्वाइंट नंबर 1-2
फोकल प्वाइंट नंबर 1-2 के अंतर्गत आने वाले फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक बंद रहेगी। वहीं, कैटागरी-2 के राजा गार्डन, राम विहार, गुरु नानक और स्टॉर फीडरों की सप्लाई दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। कैटागरी-2 का अमन नगर फीडर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।
66 केवी सर्जिकल सब-स्टेशन
66 केवी सर्जिकल से चलने वाले 11 केवी विदेश संचार, कनाल और बस्ती पीरदाद फीडरों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इससे हरबंस नगर, जे.पी. नगर, विरदी कॉलोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, दिलबाग नगर, बस्ती दानिशमंदा, शेर सिंह कॉलोनी, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड और रोज गार्डन आदि इलाके प्रभावित होंगे। पावरकॉम ने उपभोक्ताओं से असुविधा से बचने के लिए सहयोग की अपील की है।
View this post on Instagram
There will be power cut in Jalandhar till 4 pm