जालंधर: गदईपुर इलाके में रबर और टायर बनाने वाली फैक्ट्री के बाद अब लैदर कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फैक्ट्री में सुबह भीषण आग लग गई। सुबह करीब 8 बजे लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और उठता घना धुआं एक किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था।
आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत फैक्ट्री मालिक विजय शर्मा को जानकारी दी। फैक्ट्री मालिक ने तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही जालंधर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
फैक्ट्री मालिक विजय शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें सुबह 8 बजे मिली थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं, लेकिन आग की भयावहता के कारण अभी तक दमकलकर्मी फैक्ट्री के अंदर नहीं जा पाए हैं।
बताया जा रहा है कि आग लगने के डेढ़ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। भीषण आग के साथ-साथ फैक्ट्री के अंदर से रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें भी आ रही थीं। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि ये धमाके प्लास्टिक के बंद डिब्बे (केन) फटने के कारण हो रहे हैं।
राहत की बात यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, आग से फैक्ट्री और उसके अंदर रखे सामान को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, जिसका आकलन आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा। आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है।
View this post on Instagram
Another factory in Jalandhar caught fire, sound of explosions