You are currently viewing पंजाब में लड़की को मैसेज भेजने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, बांधकर पीटा, बाल काटे; ककार भी उतारे- पंचायत के सामने हुई घटना

पंजाब में लड़की को मैसेज भेजने पर युवक की बेरहमी से पिटाई, बांधकर पीटा, बाल काटे; ककार भी उतारे- पंचायत के सामने हुई घटना

पटियाला: पटियाला के नाभा ब्लॉक के मलको गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक को लड़की को मैसेज भेजना इतना महंगा पड़ गया कि उसके माता-पिता ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। 21 वर्षीय लवप्रीत सिंह नाम के इस युवक को पिटाई के बाद नाभा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

पीड़ित लवप्रीत सिंह और उसके माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लड़की के माता-पिता ने न केवल लवप्रीत को बांधकर बुरी तरह पीटा, बल्कि उसके केस (बाल) तक काट दिए और उसने जो ककार (सिख धर्म के प्रतीक) पहने हुए थे, वे भी उतारकर फेंक दिए। घायल युवक का नाभा के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं उसके माता-पिता सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए लवप्रीत ने बताया कि उसने एक लड़की को दोस्ती करने का संदेश भेजा था। अपनी इस गलती के लिए उसने लड़की के घरवालों से माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लवप्रीत के बाल काटे जा रहे हैं और उस पर काला तेल लगाया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि यह सब मौजूदा ग्राम पंचायत के सामने हो रहा था, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

पुलिस को इस घटना का तब पता चला जब लड़की के परिवार द्वारा लड़के को पीटा गया। पुलिस उसे छीटनवाला पुलिस चौकी ले गई। छीटांवाला चौकी प्रभारी गुरवीर सिंह का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक के केस काटे गए हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि उन्हें झगड़े के बारे में अभी-अभी पता चला है और अब लिखित समझौता हो गया है। हालांकि, पीड़ित लवप्रीत सिंह, उसकी मां चरणजीत कौर और पिता गुरदीप सिंह ने इस क्रूरता के खिलाफ न्याय की मांग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

In Punjab a youth was brutally beaten for sending a message to a girl