जालंधर: जालंधर शहर में आज तड़के सुबह गदईपुर इलाके में स्थित एक रबर और टायर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन घंटों बाद भी आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 4 बजे लगी। आग लगने की सूचना सुबह करीब सवा चार बजे फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद जालंधर फायर ब्रिगेड और गदईपुर एरिया में स्थित एक निजी फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं।
यह फैक्ट्री जालंधर के फोकल पॉइंट से सटे गदईपुर इलाके में स्थित है। बताया गया है कि इस फैक्ट्री और इसके पास की एक और फैक्ट्री में टायर बनाने और रबर का काम होता था। इन फैक्ट्रियों के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ पड़ा हुआ था, जिसके कारण आग तेजी से फैली और उसने भीषण रूप ले लिया।
आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी थी। जालंधर सिटी पुलिस की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा लोगों को घटनास्थल से दूर रखने का काम कर रही हैं।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें विस्तृत जांच करेंगी कि क्या फैक्ट्री मालिकों द्वारा ज्वलनशील सामान की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे या नहीं। जांच में किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पक्षों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन और आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। राहत की बात यह रही कि इस बड़े अग्निकांड में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।
View this post on Instagram
A huge fire broke out in a rubber-tyre factory in Jalandhar