You are currently viewing दो दिनों में दूसरी बार कांपा पंजाब का पड़ोसी राज्य, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

दो दिनों में दूसरी बार कांपा पंजाब का पड़ोसी राज्य, भूकंप के झटकों से सहमे लोग

Earthquake in Haryana: हरियाणा में 24 घंटे में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रोहतक के बाद सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप मंगलवार सुबह 11.06 सेकेंड पर आया। भूकंप का केंद्र सोनीपत बताया जा रहा है। धरती से 8 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई। एक समय तो लोग भूकंप के झटकों से अभ्यस्त हो गए थे।

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही हरियाणा के रोहतक में लोग भूकंप के झटके महसूस कर चुके हैं। 2.6 तीव्रता के इस भूकंप के कारण रोहतक और आसपास के कुछ इलाकों में झटके महसूस किए गए।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप रविवार रात 11.26 बजे आया। भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में स्थित खीरी साध गांव था। धरती से पांच किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई है।

इससे पहले 5 सितंबर को एक ही दिन में दो भूकंप आए थे। पहला झटका रात 12:27 बजे और दूसरा झटका 1:44 बजे आया। 12:27 बजे आए भूकंप का केंद्र पोलांगी गांव था और इसकी तीव्रता 2.6 थी, जबकि 1:44 बजे आए भूकंप का केंद्र आसन गांव था। इस भूकंप की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

The neighboring state of Punjab trembled for the second time in two days, people were frightened by the earthquake