You are currently viewing जालंधर में गन्ने के खेत में बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद, खून से लथपथ शरीर को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा; इलाके में सनसनी

जालंधर में गन्ने के खेत में बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद, खून से लथपथ शरीर को कुत्तों ने बुरी तरह नोचा; इलाके में सनसनी

जालंधर: जालंधर के किशनगढ़ के पास गांव नौगजा में एक गन्ने के खेत में शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला। शव को कुत्तों ने बुरी तरह से नोच खाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि नौगजा के पास गन्ने के खेत में एक अज्ञात शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि शव को जानवरों, संभवतः कुत्तों ने बुरी तरह से खाया हुआ था। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसका एक हाथ ही धड़ से चिपका हुआ था और खून से लथपथ था। शरीर के बाकी हिस्सों को भी जानवरों ने बुरी तरह से नोच डाला था।

किशनगढ़ चौकी इंचार्ज एएसआई नरिंदर कुमार ने बताया कि शव किसी अज्ञात व्यक्ति का है जो संभवतः कोई संत प्रतीत होता है और उसकी उम्र 60 से 65 वर्ष के आसपास है। उन्होंने बताया कि शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल जालंधर में रखा गया है ताकि उसकी पहचान की जा सके। यदि इस अवधि में शव की पहचान नहीं हो पाती है, तो पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की जा रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना के परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। एएसआई नरिंदर कुमार ने बताया कि जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस जल्द से जल्द मृतक की पहचान कर मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।

 

The mutilated body of an old man was found in a sugarcane field in Jalandhar