You are currently viewing हैवानियत की हदें पार: नाबालिग से 17 लोगों ने किया गैंगरेप, कई दिनों तक बनाया हवस का शिकार- शिनाख्त के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

हैवानियत की हदें पार: नाबालिग से 17 लोगों ने किया गैंगरेप, कई दिनों तक बनाया हवस का शिकार- शिनाख्त के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

नूरसुल्तान: कजाकिस्तान में एक 17 वर्षीय लड़की को जो कुछ सहना पड़ा उसकी कल्पना से ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। नाबालिग से 17 लोगों ने कई दिनों तक बारी-बारी से बलात्कार किया। इस घटना का सबसे दुखद पहलू ये है कि पुलिस ने शिनाख्त के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पांच महीनों तक न्याय का इंतजार करने के बाद अब पीड़ित लड़की ने सबके सामने आकर आवाज उठाई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी कजाकिस्तान में रहने वाली नाबालिग लड़की का आरोप है कि मई में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। बाजार से घर वापस लौटते समय टैक्सी ड्राइवर ने उसका अपहरण किया और नदी के किनारे एक सूनसान जगह पर ले गया। जहां, उसके साथ कई लोगों ने रेप किया। इसके बाद उसे एक घर में ले जाया गया, वहां भी पूरे चार दिनों तक उसका जिस्म नोंचा जाता रहा।

पीड़िता ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर ने पानी पीने को दिया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। जब आंख खुली तो उसने खुद को नदी के किनारे पाया। उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और कई लोग उसे घेरकर खड़े हुए थे। इसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसका बलात्कार किया। आरोपी फिर लड़की को पास के एक घर में ले गया। जहां उन्होंने अपने कई दोस्तों को कॉल करके बुलाया। इसके बाद एक बार फिर से उसका बलात्कार किया गया। चार दिनों तक ये सिलसिला चलता रहा, फिर आरोपियों ने धमकी देकर उसे छोड़ दिया।

कुल 17 आरोपियों की हुई पहचान
गैंगरेप की शिकार नाबालिग ने कहा कि जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई। कई दिनों की प्रताड़ना के बाद आरोपियों से चंगुल से आजाद होने के बाद उसने पुलिस को वारदात की जानकारी दी। उसने कुल 17 आरोपियों की पहचान भी की, लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया। अधिकारी मामले को टालते रहे, इसलिए उसे मजबूरीवश सार्वजनिक तौर पर सामने आने का फैसला लेना पड़ा।

The limits of cruelty crossed: 17 people gang-raped a minor, made a victim of lust for many days – despite the identification, the accused is out of the custody of the police