You are currently viewing हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जली बस, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; 6 लोग जिंदा जले

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धू कर जली बस, शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा; 6 लोग जिंदा जले

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ है। बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई, जिसमें 6 लोग जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार 25 लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। बस शादी समारोह से लौट रही थी। हादसा मरदह में हुआ है।

मौके पर जिले के डीएम और एसपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। इस दौरान कच्चे रास्ते से आ रही थी बस के साथ हादसा हो गया। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे।

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है। अधिकारियों को राहत औऱ बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। झुलसे लोगों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। लोगों को मऊ के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है। हाईटेंशन तार और करंट के कारण लोग दूर से ही बस को जलता देखते रहे। बिजली विभाग को करंट बंद करने की जानकारी दी गई। करंट बंद होने की पुष्टि के बाद ही लोग बस के पास तक पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

The bus burst into flames after coming in contact with a high tension wire