You are currently viewing कब्र खोदने के बाद ‘कत्ल’: 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाई लाश, 6 टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया शव…पढ़ें ब्यूटीशियन की हत्या की खौफनाक कहानी

कब्र खोदने के बाद ‘कत्ल’: 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाई लाश, 6 टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया शव…पढ़ें ब्यूटीशियन की हत्या की खौफनाक कहानी

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक ब्यूटीशियन की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को 10 फीट गहरे गड्ढे में दफ़ना दिया गया। 50 वर्षीय अनिता चौधरी का शव 6 टुकड़ों में मिला है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गुलामुद्दीन फरार है।

26 अक्टूबर को अनिता चौधरी अपने ब्यूटी पार्लर से गायब हो गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की तो पता चला कि अनिता एक ऑटो में बैठकर गंगाणा इलाके में गई थीं। ऑटो चालक ने बताया कि उसने अनिता को गुलामुद्दीन के घर के पास छोड़ा था। पुलिस ने जब गुलामुद्दीन के घर छापा मारा तो वह घर पर नहीं मिला। उसकी पत्नी आबिदा से पूछताछ के बाद पुलिस को घर के बाहर खुदे एक गड्ढे के बारे में पता चला। इस गड्ढे को 8 दिन पहले खोदा गया था और बाद में भर दिया गया था।

पुलिस ने गड्ढा खुदवाया तो उसमें से अनिता का शव 6 टुकड़ों में बरामद हुआ। आबिदा ने पुलिस को बताया कि गुलामुद्दीन ने अनिता को शर्बत में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव के टुकड़े कर गड्ढे में दफ़ना दिया।

पुलिस के अनुसार, गुलामुद्दीन जुए का आदी था और उस पर काफी कर्ज था। उसे लगता था कि अनिता के पास बहुत सारे सोने के गहने हैं, इसलिए उसने लूट के इरादे से अनिता की हत्या की। हालांकि, पुलिस की इस थ्योरी में कुछ कमियाँ भी हैं। सीसीटीवी फुटेज में अनिता बिना ज़्यादा गहनों के दिखाई दे रही है। इसलिए, पुलिस हत्या के अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस गुलामुद्दीन की तलाश में जुटी है। उसके पकड़े जाने के बाद ही इस मामले में और जानकारी मिल सकेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

‘Murder’ after digging the grave: The body was buried in a 10 feet deep pit, police recovered the body in 6 pieces