You are currently viewing पत्रकारों के लिए लिया गया ये बड़ा फैसला लुधियाना में फिलहाल पत्रकारों का नही होगा FREE “कोरोना Test”, इस वजह से प्रशासन ने वापस लिया फैसलाप्रशासन ने लिया वापस, जानिए कारण

पत्रकारों के लिए लिया गया ये बड़ा फैसला लुधियाना में फिलहाल पत्रकारों का नही होगा FREE “कोरोना Test”, इस वजह से प्रशासन ने वापस लिया फैसलाप्रशासन ने लिया वापस, जानिए कारण

लुधियाना: लुधियाना जिला प्रशासन ने मीडियाकर्मियों के लिए फ्री कोरोना टेस्ट का ऐलान किया था लेकिन रैपिड टेस्ट किट पहली पहली नजर में असफल होती दिख रही है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अपना फैसला वापस ले लिया है। बता दें, इस किट के रिजल्ट में छह फीसदी से 71 फीसदी तक अंतर आ रहा है। किट की गुणवत्ता की जांच के लिए आइसीएमआर ने अपने आठ संस्थानों को फील्ड में भेजने का फैसला किया है। वैसे खून में एंटीबॉडी पर आधारित इस किट का इस्तेमाल कोरोना मरीज का पता लगाने के बजाय सर्विलांस के लिए किया जा रहा है, लेकिन इतने अंतर के बाद सर्विलांस में भी गलत नतीजे निकलने की आशंका बढ़ गई है। पिछले हफ्ते ही चीन से 6.5 लाख रैपिड टेस्टिंग किट मंगाए गए थे।