You are currently viewing इस तारीख से खोल दिए जाएंगे शिरडी, मुंबा देवी मंदिर के द्वार, श्रद्धालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन

इस तारीख से खोल दिए जाएंगे शिरडी, मुंबा देवी मंदिर के द्वार, श्रद्धालुओं को करना होगा इन नियमों का पालन

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं। इस बीच 7 अक्टूबर से मंदिरों को खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही लोग 7 अक्टूबर से शिरडी मंदिर, मुंबा देवी मंदिर में देवी-देवताओं के दर्शन करने जा सकेंगे।

जानकारी दी गई है कि नवरात्रि के पहले दिन यानी की 7 अक्टूबर से राज्य के सभी मंदिरों को खोल दिया जाएगा। सीएम ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी कर ये फैसला सुनाया गया है। अब मंदिरों को खोलने की इजाजत जरूर दी गई है, लेकिन कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना नियमों का हर स्थिति में पालन होना आवश्यक रहेगा। फिर चाहे वो मास्क पहनना हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

Temple gates will be opened from this date, devotees will have to follow these rules