You are currently viewing स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल ने करवाई  ‘रोक द फ्लोर’ एक्टिविटी

स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल ने करवाई ‘रोक द फ्लोर’ एक्टिविटी

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल ने कोविड 19 नियमों व निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कक्षा यूकेजी से लेकर कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रोक द फ्लोर एक्टिविटी करवाई, जिसके अतंर्गत बच्चों ने अपने पसंदीदा गानों पर सोलो डांस परफॉर्मेंस दी। इस एक्टिविटी के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।


बच्चों ने भंगड़ा राक एंड रोल, आई एम बार्बी गर्ज जैसे गीतों पर अपनी परफॉर्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री रनबीर कौर जी ने सभी बच्चों की प्रशंसा की और कहा कि इस एक्टिविटी का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालना है ताकि बच्चे पढाई के साथ-साथ एन्जॉय करते हुए अपनी हॉबी को और अधिक निखार सके।