
जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय ने सस्टेनेबल इनोवेटिव प्रैक्टिसेज फॉर ए बेटर फ्यूचर विषय पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डिवेलपमेंट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। अंतिम दिन के पहले सत्र में डॉ. सोनिका त्यागी एसोसिएट प्रोफेसर आरएमआईटी यूनिवर्सिटी (आस्ट्रेलिया) ने डिजीटल हेल्थ और बायोइन्फारमैटिक्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने एआई इन हेल्थकेयर, कैंसर प्रेडिक्शन, बिग डेटा, जीनोमिक्स, हेल्थ डेटा, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकार्ड्स, जेनेरेटिव एआई, चीन के एजेंट अस्पताल (दुनिया का पहला एआई अस्पताल) जैसे विषयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एआई स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है बशर्ते इसमें स्थिरता और मानव केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया जाए। दूसरे सत्र में सुश्री सोनिया अरोड़ा ने स्थिरता के मुख्य सिद्दांतों जैसे कचरे में कमी, ऊर्जा संरक्षण, ग्रीन बिजनेस प्रेक्टिसेज पर विचार सांझा किए।

उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं जैसे क्रिटिकल मिनरल रीसाइक्लिंग, ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम, कर लाभ आदि के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबिलिटी सबसे बड़ा एसेट है और वेस्ट सबसे बड़ी लाइबिलिटी। तीसरे सत्र में सुश्री ऋचा सोढी ने सस्टेनेबल एन्टरप्रेन्योरशिप-बेहतर भविष्य के लिए व्यवसाय निर्मण विषय की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में डॉ. विक्रम संधू, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, डॉ. विभु प्रसाद साहू, सुश्री दिव्या नंदा, डॉ. नरेश सचदेवा ने भी विचार सांझा किए। कार्यक्रम संचालन व तकनीकी सहयोग डॉ. काजल पुरी, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ. श्वेता चौहान, श्रीमती प्रोतिमा, सुश्री ज्योतिका मिन्हास, डॉ. हरप्रीत सिंह ने किया।
फीडबैक सत्र में डॉ. निधि सभ्रवाल और डॉ. मनीषा बत्तरा ने आयोजन टीम का धन्यवाद किया। समापन सत्र में डॉ. अंजना भाटिया आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर एवं भारत सरकार से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित ने प्रतिभागियों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. गगनदीप ने एफडीपी की विशेषताओं की जानकारी दी और डॉ. सीमा खन्ना ने सभी के योगदान के लिए धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने एफडीपी की आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा कि एचएमवी का उद्देश्य शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करना और ऐसे मंचों के माध्यम से समाज तक ज्ञान का प्रसार करना है।
View this post on Instagram


Successful conclusion of six-day Atal FDP










