You are currently viewing HMV की MSc बॉटनी समैस्टर-4 की छात्राओं ने की प्रथम पांच स्थानों की प्राप्ति

HMV की MSc बॉटनी समैस्टर-4 की छात्राओं ने की प्रथम पांच स्थानों की प्राप्ति

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर की एम.एस.सी. बॉटनी समैस्टर-4 की छात्राओं ने विश्वविद्यालय में प्रथम पांच स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। कु. शानू शर्मा ने 92′ अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. पलक शर्मा ने 91.8′ अंक प्राप्त कर द्वितीय, काजल भगत ने 90.4′ अंको के साथ तृतीय, कु. दीक्षा विर्क ने 88.2′ अंको सहित चतुर्थ एवं कु.कोमल शर्मा ने 86.2′ अंको के साथ पांचवे स्थान पर रही।

एम.एस.सी. बॉटनी के समैस्टर-3 की 15 छात्राओं ने 70′ से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा के परिचय दिया। सभी छात्राएं प्रथम डिविजन में पास हुई। संस्था प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने छात्राओं को उनकी विलक्षण सफलता पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभाशीष दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. अंजना भाटिया ने छात्राओं को प्रगतिपथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. नीतिका कपूर, श्रीमती रमनदीप कौर, सुश्री हरप्रीत कौर एवं डॉ. शुचि शर्मा ने भी उपस्थित रह छात्राओं को बधाई दी।

Students of HMV’s MSc Botany Semester-4 secured first five positions