You are currently viewing HMV के बायोइन्फरमेटिक्स विभाग की छात्राओं ने लहराया परचम

HMV के बायोइन्फरमेटिक्स विभाग की छात्राओं ने लहराया परचम

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग बायोइन्फरमेटिक्स की एलयुमनी छात्राओं ने देश-विदेश में विभिन्न पद प्राप्त कर कालेज का नाम रौशन किया है। पूर्व छात्रा कु. ईशा मोंगा ने बायोइन्फरमेटिक्स में पीएचडी डरमाटालिजी विभाग में कम्पयूटेशनल बायोलाजिस्ट का कहना है कि यह एचएमवी में ग्रैजुएशन तथा पोस्ट ग्रैजुएशन में बायोइन्फरमेटिक्स विभाग में मिली गाइडैंस का ही फल है कि आज मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं। कु. रोमिका ने एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स करने के दौरान ही जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली में मेजर रिसर्च प्रोजैक्ट पूरा किया।

 

 

इसके बाद आयरलैंड से पीएचडी पूरी करने के बाद कई और रिसर्च प्रोजैक्ट पूरे किए। इस समय कु. रोमिका हेलसिंकी यूनिवर्सिटी में इन्स्टीट्यूट ऑफ मालीक्यूलर मेडिसिन फिनलैंड में पोस्ट डाक्टोरल रिसर्चर के पद पर हैं। उन्होंने कहा कि एचएमवी में उनके पैशन को उड़ान मिली तथा उचित ट्रेनिंग व गाइडेंस मिली जिसके कारण वह यहां तक पहुंची हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने दोनों छात्राओं को तथा विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बायोइन्फारमैटिक्स विभाग पूरी शिद्दत के साथ रिसर्च कार्य में संलग्न है। विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में छात्राओं को बहुत से अवसर प्राप्त होते हैं।। छात्राएं अपना करियर अकादमिक या नॉन अकादमिक क्षेत्र दोनों तरफ बना सकती हैं। इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा शर्मा भी उपस्थित थी।