You are currently viewing दिल्ली HC की केंद्र सरकार को कड़ी फटकार, भीख मांगें या चोरी करें..अस्पतालों को ऑक्सीजन दें

दिल्ली HC की केंद्र सरकार को कड़ी फटकार, भीख मांगें या चोरी करें..अस्पतालों को ऑक्सीजन दें

नई दिल्लीः अस्पतालों में ऑक्सीजन के कारण गंभीर होती स्थिति पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से यहां तक कहा कि भीख मांगिए, उधार लीजिए या चोरी कीजिए लेकिन अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कीजिए।

हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से औद्योगिक इकाइयों को दी जाने वाली ऑक्सीजन गैस की आपूर्ति बंद करने का आदेश दिया। न्यायालय ने कहा कि आखिर केंद्र सरकार सच्चाई और स्थिति की गंभीरता को स्वीकार क्यों नहीं कर रही है।

उच्च न्यायालय ने सभी उद्योगों से कहा है कि वह अपने इस्तेमाल के लिए उत्पादित ऑक्सीजन इस संकट के समय में केंद्र सरकार को दे और सरकार इसे जरूरत के हिसाब से सभी राज्यों के हास्पिटल को इसकी आपूर्ति करे।

पीठ ने सरकार को हर हाल में अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। पीठ ने मैक्स हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से दाखिल अर्जी पर देर शाम आपात सुनवाई करते हुए टिप्पणी की।

Strict reprimand, begging or stealing the central government of Delhi HC … give oxygen to hospitals