You are currently viewing 5वीं शादी की तैयारी कर रहे बेटे को रोकना पिता को पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी मारकर हैवान बेटे ने मार डाला

5वीं शादी की तैयारी कर रहे बेटे को रोकना पिता को पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी मारकर हैवान बेटे ने मार डाला

जमुई: बिहार के जमुई में पांचवी शादी रचाने की तैयारी कर रहे बेटे को रोका तो युवक ने कुल्हाड़ी मारकर पिता की हत्या कर दी। घटना जिले के गिद्धौर थाना अंतर्गत खैरा थाना क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत सिमरिया गांव के महादलित टोला की है। मृतक कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया महादलित टोला का माधो मांझी (62) था।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना खैरा थाना को दी। सूचना मिलते ही खैरा थाना से मामले की जांच करने आये एएसआई राजेश पासवान एवं एसआई शंभु शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से आरोपी बेटा फरार है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि शादी विवाह को लेकर हुए विवाद में घटना हुई है। मृतक के पुत्र की चार शादी पहले से थी। सभी से बच्चे हैं। पत्नी छोड़ चुकी है। पुन: शादी को ले परिजन पर आरोपी बेटा दबाव बना रहा था। इसी बात को ले विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को ले इलाके में छापेमारी जारी है।

Stopping son preparing for 5th marriage, father cost dear, Havan son killed by ax