You are currently viewing पंजाब में बिजली चुराना पड़ेगा महंगा, चोरी पकड़ी जाने पर ये एक्शन ले रहा पॉवरकॉम

पंजाब में बिजली चुराना पड़ेगा महंगा, चोरी पकड़ी जाने पर ये एक्शन ले रहा पॉवरकॉम

चंडीगढ़: पंजाब में बिजली की चोरी पर नकेस कसने के लिए पॉवरकॉम ने जुर्माना लगाना शुरु कर दिया है। यदि कोई बिजली चुराता पकड़ा जाता है तो पॉवरकॉम प्रति यूनिट 10 रुपये जुर्माना लगा रहा है। खास बात यह है कि मीटर जल जाने के बाद भी जिग तकनीक के जरिए विभाग चोरी हुई बिजली की यूनिट का 15 मिनट में पता लगा रहा है।

बिजली की खपत अधिक होने के बाद उपभोक्ता आए दिन मीटरों को जानबूझकर आग लगा देते हैं या क्षतिग्रस्त कर देते हैं। ऐसे मीटरों से खर्च हुई बिजली की यूनिट का सही आकलन करने के लिए पावरकॉम जिग तकनीक का उपयोग कर रहा है। अब तक इस तकनीक से विभाग 3000 से अधिक मीटरों की चेकिंग कर बिजली चोरी के मामले पकड़ चुका है। इस तकनीक से यह भी पता चल जाता है कि मीटर में आग स्वयं लगी है या फिर उसमें आग लगाई गई है। इसका खुलासा होने के बाद विभाग अब 10 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूल रहा है।

Stealing electricity will be expensive in Punjab, Powercom is taking this action if caught stealing