You are currently viewing HMV में रैड क्रास सोसाइटी की ओर से राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय फर्स्ट ऐड डे का आयोजन

HMV में रैड क्रास सोसाइटी की ओर से राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय फर्स्ट ऐड डे का आयोजन

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में संस्था की रेड क्रास सोसाइटी की ओर से भारतीय रैड क्रास सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के सहयोग से राज्य स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय फर्स्ट ऐड दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या जी ने मुख्यातिथि श्री शिवदुलार सिंह ढिल्लों, रिटायर्ड आईएएस, सेक्रेटरी स्टेट रैडक्रास ब्रांच चंडीगढ़, सरदार अमरजीत सिंह, फील्ड आफिसर स्टेट रैडक्रास ब्रांच चंडीगढ़, सरदार इन्द्रदेव सिंह मिन्हास, तहसीलदार रिटायर्ड सेक्रेटरी रैडक्रास जालंधर एवं श्री कुलविन्दर सिंह कोआर्डिनेटर फस्ट एड ट्रेनिंग, पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ का ग्रीन प्लांटर भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने वक्तव्य में रैड क्रास सोसाइटी को आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है एवं फस्ट ऐड के माध्यम से हम मानव जीवन की रक्षा करने में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। रैडक्रास सोसाइटी की ओर से इस क्षेत्र में किए जा रहे प्रशंसनीय कार्यों हेतु उन्होंने उनकी सराहना की। मुख्यातिथि श्री शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने रैडक्रास की कार्यविधि सम्बन्धी जानकारी दी एवं इसके साथ जुडक़र मानवता की सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्था के माध्यम से आप अमूल्य जानकारी हासिल कर जीवन की रक्षा कर सकते हैं। सरदार इन्द्रदेव सिंह मिन्हास ने रैडक्रास सोसाइटी संबंधी जानकारी दी।

मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा संभाला गया। श्री पवन कुमार इंस्ट्रक्चर के संरक्षण में छात्रा ने फस्र्ट ऐड की व्यावहारिक जानकारी दी। समागम के अंत में प्रोग्राम कोआर्डिनेटर एवं रैडक्रास एडवाइकार श्रीमती दीपशिखा ने सबके प्रति आभार प्रस्तुत किया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती दीपशिखा के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रैडक्रास इंचार्ज श्रीमती पवन कुमारी व सदस्या डॉ. वंदना ठाकुर तथा मैडम सुनीता जिला ट्रेनिंग अधिकारी रैडक्रास जालंधर व श्री पवन कुमार शर्मा, असिस्टैंट कमिश्नर सेंट जोन एम्बुलैंस भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

State level International First Aid Day organized by Red Cross Society in HMV