You are currently viewing पंजाब में करीब 5 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार, एक फरार होने में कामयाब

पंजाब में करीब 5 करोड़ की हेरोइन समेत तस्कर गिरफ्तार, एक फरार होने में कामयाब

जालंधर: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) 124वीं वाहिनी ने मंगलवार को पंजाब के अबोहर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक से 1060 ग्राम हेरोइन बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सीमा क्षेत्र में एक मोटरसाईकिल पर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया। बल द्वारा ललकारने पर संदिग्ध अपना मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले। क्षेत्र की तलाशी लेने पर जवानों ने दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए जिनका कुल बजन 1060 ग्राम था। सुरक्षा बल ने सुखदेव सिंह नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 498 किलोग्राम 265 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अतिरिक्त जवानों ने भारतीय सीमा लांघने के आरोप में 93 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा 10 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इसके अतिरिक्त 57 मैग्जीन, 650 कारतूस, 10 पाक सिम कार्ड, छह पाक मोबाइल फोन और 36 हथियार बरामद किए हैं।