You are currently viewing HMV में सात दिवसीय ‘फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम’ का छठा दिवस

HMV में सात दिवसीय ‘फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम’ का छठा दिवस

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम में ‘दृश्य एवं प्रदर्शनी कला’ विषयक छठा दिवस कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। सभागार का शुभारंभ संस्था की परम्परानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलित कर एवं डी.ए.वी. गान के माध्यम से किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञ डॉ. गुरचरण सिंह (प्रोफेसर चित्रकला विभाग, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, हरियाणा), श्री राकेश सेन (सुप्रसिद्ध विश्व फ्रीलैन्सड कलाकार, चण्डीगढ़) का प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, डा. कंवलदीप (डीन अकादमिक), डॉ. राखी मेहता (प्रोग्राम संयोजिका), डा. पूजा मिन्हास (प्रोग्राम-सह-संयोजिका) एवं डॉ. नीरू भारती, डॉ. संतोष खन्ना ने संस्था के नवोन्मेषण प्रतीक प्लांटर एवं पंजाबी सभ्यता की प्रतीक फुलकारी भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में संस्था के आगन्तुक विशिष्ट विशेषज्ञों का सह्रदय अभिनंदन किया एवं बताया कि आज का दिन ‘ब्रश स्ट्रोक’ उपनाम से अलंकृत रहेगा जिसमें हम चित्रकला जगत के विभिन्न अनुभवों से साक्षात्कार कर प्रकृति की गहनता से परिचित होंगे।

विशेषज्ञ डॉ. गुरचरण सिंह ने प्रथम सत्र में ‘प्रकृति और अमूर्त कलाओं की पारदर्शिता’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं चित्रकला की विलक्षणता से सभी को परिचित करवाया। द्वितीय सत्र में श्री राकेश सेन जी ने ‘प्ले विद कलर्स’ विषय पर चर्चा की एवं रंगों के बहाव, स्वरूप एवं तकनीक तथा रंगों के माध्यम से मानव की भावनाओं के चित्रण पर ज्ञान प्रदान कर समस्तजनों को लाभान्वित किया। दोपहरान्त सत्र में श्री राकेश सेन जी द्वारा ‘मायस्टिक रोका’ विषय पर चर्चा करते हुए फूलों की दुनिया पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। समग्रत: फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्राम का छठा दिवस सम्पूर्ण रूप से चित्रकला की विभिन्नता को समेटे हुए सम्पन्न हुआ। छात्राओं एवं उपस्थित प्रतिभागियों ने विलक्षणात्मक ज्ञान प्राप्त कर संतुष्टि प्राप्त की। इस अवसर पर विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।