You are currently viewing बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए गायक दीप ढिल्लों का ने किया बड़ा ऐलान

बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए गायक दीप ढिल्लों का ने किया बड़ा ऐलान

लुधियाना: पंजाब में बाढ़ की विनाशकारी त्रासदी के बीच, जहाँ हर तरफ मायूसी और बेबसी का मंजर है, वहीं पंजाबी कलाकार भाईचारा इंसानियत और हमदर्दी की एक बड़ी मिसाल बनकर उभरा है। इस मुश्किल घड़ी में अब लोकप्रिय गायक दीप ढिल्लों ने भी बाढ़ पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए एक बड़ा और भावुक ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह सितंबर महीने में होने वाले अपने सभी शो से होने वाली पूरी कमाई बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करेंगे।

यह घोषणा करते हुए दीप ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनका दर्द और अपने लोगों के प्रति चिंता साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, “आप सभी जानते हैं कि हमारा पंजाब आज किन हालातों से गुज़र रहा है। चारों तरफ पानी ही पानी है। मैं उन सभी लोगों और खासकर अपने कलाकार भाइयों को सलाम करता हूँ, जो इस दुःख की घड़ी में तन, मन और धन से पंजाब के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी भी यही कोशिश है कि मैं अपने लोगों के लिए ज्यादा से ज्यादा कर सकूँ। कई लोगों से बात करने पर पता चला है कि अभी तो राशन-पानी की मदद पहुँच रही है, लेकिन असली ज़रूरत बाढ़ का पानी उतरने के बाद पड़ेगी, जब लोगों को अपनी ज़िंदगियाँ दोबारा शुरू करनी होंगी।”

दीप ढिल्लों ने सिर्फ अपनी कमाई दान करने का ही ऐलान नहीं किया, बल्कि लुधियाना के अन्य कलाकारों के साथ मिलकर एक बड़ी योजना भी बनाई है। उन्होंने बताया, “जब पानी उतरेगा, तब हम सभी लुधियाना के कलाकार, जिनमें सुखवंत बाईजी, हरिंदर भुल्लर, सुरिंदर मान और मेरे सर्कल के अन्य साथी शामिल हैं, एक टीम बनाकर खुद लोगों तक पहुँचेंगे और उनके पुनर्वास में हर संभव मदद करेंगे।”

अपने संदेश के अंत में उन्होंने भावुक होकर कहा, “मेरी पूरी कोशिश है कि हम सब मिलकर इस मुसीबत से बाहर निकलें। परमात्मा सब पर कृपा करें। आइये, इस मुश्किल समय में एक-दूसरे का हौसला बनें।” दीप ढिल्लों की इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कला सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि समाज सेवा और संवेदना का भी प्रतीक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Singer Deep Dhillon made a big announcement