You are currently viewing एसआई हरजीत सिंह को PGI से मिली छुट्टी, खुद डीजीपी दिनकर गुप्ता लेने पहुंचे

एसआई हरजीत सिंह को PGI से मिली छुट्टी, खुद डीजीपी दिनकर गुप्ता लेने पहुंचे

चंडीगढ़: एसआई हरजीत सिंह को आज पीजीआई से छुट्टी मिल गई है। जब हरजीत सिंह को अस्पताल से छुट्‌टी दी गई तो उस समय पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता सहित पुलिस के कई आलाधिकारी पहुंचे हुए थे। इस दौरान प्रोफ़ेसर सुनील गाबा ने बताया कि वीरवार सुबह 10 बजे उनकी छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अब बिल्कुल ठीक है उनकी उंगलियां भी चल रही है हाथ में ब्लड का फ्लो और ऑक्सीजन सैचुरेशन भी ठीक हो गया है। ऐसे में अब उन्हें दो-तीन दिन बाद जांच के लिए बुलाया गया है। हालांकि यह सिलसिला अभी 2 से 3 माह चलेगा।

बता दें कि ड्यूटी देते समय पंजाब के पटियाला में पिछले दिनों निहंगों ने हरजीत का हाथ काट दिया था। जिसके बाद उनका उपचार चंडीगढ़ के पीजीआई में किया गया। जहाँ साढ़े सात घंटे चले ऑप्रेशन के बाद डॉक्टरों ने इनका हाथ जोड़ने में सफलता हासिल की थी। अब हरजीत बिलकुल स्वस्थ है।