You are currently viewing बजट के दिन लोगों को झटका! एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, नई कीमत आज से लागू

बजट के दिन लोगों को झटका! एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े, नई कीमत आज से लागू

नई दिल्ली: ऑयल मार्केटिंग कंपनी (OMC) ने गुरुवार यानी 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी के लिए मूल्य संशोधन की घोषणा की है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

नए प्राइज आज से ही लागू कर दिए जाएंगे। कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत अब 1,769.50 रुपए होगी।

हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आएगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि कमर्शियल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर दोनों के लिए मासिक संशोधन आम तौर पर प्रत्येक महीने के पहले दिन होता है।

घरेलू रसोई गैस की कीमतें स्थानीय करों के कारण अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, और घरेलू सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार संशोधन इस साल 1 मार्च को हुआ था।

दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 1769.50 रुपए पहुंच गई है। वहीं। कोलकाता में 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 1887.00 रुपए पहुंच गए हैं।

मुंबई में 1723.50 रुपए है और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1937 रुपए पहुंच गया है। पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए का इजाफा किया था।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Shock to people on budget day! LPG cylinder prices increased new price applicable from today