You are currently viewing भारतीय क्रिकेट को सदमा, इस दिग्गज पूर्व स्पिनर ने दुनिया को कहा अलविदा

भारतीय क्रिकेट को सदमा, इस दिग्गज पूर्व स्पिनर ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी हमारे बीच नहीं रहे हैं। 23 अक्टूबर सोमवार दोपहर को उनके निधन की खबर ने तमाम क्रिकेट फैंस को शोक में डुबो दिया।

दुनिया भर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से भारत का लोहा मनवाने वाले इस धुरधर को हर कोई सलाम करता है। 25 सितंबर 1946 को जन्में बिशन सिंह का 77 साल की उम्र मे निधन हुआ।

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप के बीच भारतीय फैंस को एक बुरी खबर सुनने को मिली। सोमवार 23 अक्टूबर को भारत के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया। 77 साल की उम्र में महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सामने आई।

बिशन सिंह बेदी का नाम 1970 के दशक में उस स्पिन चौकड़ी में शामिल था जो दुनियाभर के बल्लेबाजों में दहशत भर देता था। प्रसिद्ध चौकड़ी में बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन शामिल थे।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 266 विकेट अपने नाम किए थे जबकि वनडे में उनके नाम कुल 7 विकेट रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Shock to Indian cricket this legendary former spinner said goodbye to the world