You are currently viewing मार्च के पहले दिन ग्राहकों को झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा; इतने रुपए बढ़े दाम

मार्च के पहले दिन ग्राहकों को झटका, LPG सिलेंडर हुआ महंगा; इतने रुपए बढ़े दाम

नई दिल्ली: मार्च महीने की पहली तारीख को LPG उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। 1 मार्च 2024 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

जबकि मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 26 रुपये बढ़ गए हैं। वहीं पिछले महीने यानी बजट वाले दिन 1 फरवरी को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए नए रेट आज 1 मार्च 2024 से लागू हो गए हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किगलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1795 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में 24 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में 23.50 रुपये दाम बढ़े हैं। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1749 रुपये हो गे हैं। कोलकाता में यह कमर्शियल गैस सिलेंडर 1911 रुपये में हो गया है।

जबकि चेन्नई में इसके दाम बढ़कर 1960.50 रुपये हो गए हैं। अन्य शहरों जैसे जयपुर में 19 किलो वाल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1818 रुपये हो गई है। लखनऊ में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1909 रुपये में मिलेगा, जो कि पहले 1883 रुपये था। वहीं, आगरा, अहमदाबाद और इंदौर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1843, 1816 और 1901 रुपये हो गई है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Shock to customers on the first day of March, LPG cylinder becomes costlier; Prices increased by so much rupees