You are currently viewing पटियाला हिंसा पर शिवसेना की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हरीश सिंगला को किया निष्कासित

पटियाला हिंसा पर शिवसेना की बड़ी कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए हरीश सिंगला को किया निष्कासित

बुध्लाडा: पटियाला में शिवसेना और निहंगों के बीच हुई हिंसा के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये शिवसेना नेता हरीश सिंगला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। शिवसेना बाल ठाकरे के पंजाब अध्यक्ष योग राज शर्मा द्वारा यह कार्रवाई उद्धव ठाकरे, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना के आदेश के बाद की गई है। बता दें, हिंसक झड़प के दौरान दोनों ओर से खूब पत्थरबाजी और तलवारबाजी हुई। पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की तो उस पर हमला हुआ। परी घटना पटियाला में काली देवी मंदिर के पास की है। 

शिवसेना (बाल ठाकरे) ने एक तरह से ये स्वीकार कर लिया है कि पटियाला की घटना में शिवसैनिक भी शामिल थे। शिवसेना (बाल ठाकरे) के पंजाब अध्यक्ष योगराज शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पटियाला के शिवसेना नेता हरीश सिंगला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। योगराज शर्मा की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हरीश सिंगला के निष्कासन की जानकारी दी गई है। 

Shiv Sena’s big action in Patiala incident, controversial leader Harish Singla expelled from the organization