You are currently viewing स्व. मदन लाल गुप्ता की पौत्री ज्योत्स्ना गुप्ता ने सीए बनकर परिवार व इलाके का बढ़ाया गौरव

स्व. मदन लाल गुप्ता की पौत्री ज्योत्स्ना गुप्ता ने सीए बनकर परिवार व इलाके का बढ़ाया गौरव

जालंधर: सूर्य इन्क्लेव निवासी स्व कृष्णा प्यारी पत्नी स्व मदन लाल गुप्ता की पौत्री मिस ज्योत्स्ना गुप्ता ने सीए फाइनल की परीक्षा में 428 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है । जिसके साथ उन्होंने अपने परिवार व इलाके का गौरव बढ़ाया। इस मौके पर उनके पिता अनिल कुमार गुप्ता सि.मैनेजर सेट्रल.बैंक.ऑफ.इंडिया व माता गीतिका गुप्ता जो के पी.एस.पी.सी.एल में सेवाएं निभा रहे हैं, ने जानकारी देते हुए बताया के ज्योत्स्ना गुप्ता का लक्ष्य हमेशा उज्ज्वल भविष्य की कामना , मेहनत-लगन व ईमानदारी से हर कार्य करना ही रहा है । जिसके कारण उसने आज यह सफलता हासिल की है।

इस मौके पर ज्योत्स्ना गुप्ता ने बताया के वहः आगे चलकर सीए होने के नाते अपनी प्रैक्टिस से पहले मल्टीनेशनल कम्पनी में अनुभव प्राप्त करना चाहती हैं। उन्होंने बताया के मेरी इस सफलता के पीछे मेरे शिक्षकों व मेरे परिवार का अहम योगदान रहा है जिनकी बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुचीं है । इस मौके पर उनके परिवारजनों द्वारा सीए ज्योत्सना का मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की, जिसके दौरान उनके माता-पिता के इलावा बैंक मैनेजर चाचा बबलेश गुप्ता ,चाची मनीषा गुप्ता,बहन उषाली गुप्ता,भाई प्रियम व दिव्यम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Self. Madan Lal Gupta’s granddaughter Jyotsna Gupta increased the pride of the family and the area by becoming a CA