You are currently viewing WhatsApp पर देखें अपना PNR Status समेत ये जरूरी जानकारियां, जानिए चेक करने का तरीका

WhatsApp पर देखें अपना PNR Status समेत ये जरूरी जानकारियां, जानिए चेक करने का तरीका

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने अपने सिस्टम को और अपग्रेड कर दिया है। अब आपको टिकट कंफर्म होने के बारे में पता करने के लिए एसएमएस या रेलवे हेल्पलाइन की मदद लेने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने WhatsApp से ही वेटिंग लिस्ट या आरएसी की जानकारी ले सकते हैं। ट्रेन टिकट की जानकारी अब आप अपने WhatsApp से भी ले सकते हैं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों तक अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए WhatsApp पर जानकारी उपलब्ध कराने का फैसला किया है। पैसेंजर्स के लिए Railofy ने इस सर्विस को शुरू किया है।

अगर आप अपने WhatsApp पर ट्रेन टिकट का पीएनआर स्टेटस चाहते हैं तो पहले आपको अपने स्मार्टफोन में एक नंबर सेव करना होता है। इस नंबर पर यूजर जैसे ही अपना पीएनआर नंबर मैसेज करता है। सिस्टम आपके WhatsApp पर सारी जानकारी आपको भेज देता है। Railofy अपने यूजर्स को ट्रेन से जुड़ी कई तरह की जानकारियां देता है। ट्रेन में बैठने से पहले बुकिंग स्टेटस, बोर्डिंग टाइम, सीट डिटेल्स आदि की जानकारी पा सकते हैं। ट्रेन खुलने पर आप ट्रेन के देरी से या समय से चलने की जानकारी ले सकते हैं। कंपनी यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त देती है। अगर आप इस सर्विस को रोकना चाहते हैं तो कभी भी रोक सकते हैं, बस आपको +91 9881193322 पर ही Stop मैसेज करना होता है।

 

 

ऐसे करें चेक
अपने स्मार्टफोन पर फोन नंबर +91 9881193322 को सेव करना होता है।
अब WhatsApp ओपन करें और मैसेज करने के लिए +919881193322 पर सर्च करें।
चैट बॉक्स ओपन होने के बाद, सिर्फ PNR नंबर मैसेज के तौर पर भेजें।
इसके बाद, Bot मेंबर्स की पुष्टि के साथ जवाब देगा।
आपको अब ऑटोमैटिकली ट्रेन में अपडेट मिलते रहेंगे।