You are currently viewing दुखद: 8 साल पहले अमेरिका गए पंजाबी नौजवान की काम पर निकलने से पहले मौत, 1-2 महीने में मिलने वाली थी PR

दुखद: 8 साल पहले अमेरिका गए पंजाबी नौजवान की काम पर निकलने से पहले मौत, 1-2 महीने में मिलने वाली थी PR

सुल्तानपुर लोधी: अमेरिका से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है, सुल्तानपुर लोधी के एक युवक की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

मृतक की पहचान प्रगट सिंह के रूप में हुई है। यह भी खबर है कि प्रगट सिंह को अमेरिका की पीआर मिलने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वह अमेरिका में ट्राला चलाता था। पीआर की फाइल लगी हुई थी और उसे 1-2 महीने में पीआर मिलने वाली थी।

परिवार वालों की मांग है कि सरकार उसके शव को भारत वापस लाने में हमारी मदद करे। उम्र भी 32 से 33 साल के बीच ही बताई जा रही थी। कुछ समय पहले ही उसने घर पर वीडियो कॉल करके बताया था कि मैं अपना बैग पैक कर रहा हूं क्योंकि मुझे ट्रॉली लेकर घर से निकलना है। लेकिन उससे पहले ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Sad: Death of Punjabi youth who went to America 8 years ago, was to get PR in 1-2 months