You are currently viewing आज मिली राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानें अपने शहर में कीमतें

आज मिली राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम घटे, जानें अपने शहर में कीमतें

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। चार दिन के बाद आज पेट्रोल की कीमत 17 से 20 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 18 से 20 पैसे घटी है। हालांकि प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.07 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.66 रुपये व डीजल की कीमत 96.64 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.93 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.13 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार है यहां पेट्रोल 99.32 रुपये लीटर है तो डीजल 93.66 रुपये लीटर है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत-

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.07  101.64
मुंबई 96.64 107.66 
कोलकाता 92.13 101.93  
चेन्नई 93.66 99.32


Relief today, petrol and diesel prices reduced, know the prices in your city