You are currently viewing आम आदमी को राहत, 15 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम- जानें नए Rates

आम आदमी को राहत, 15 दिन बाद घटे पेट्रोल-डीजल के दाम- जानें नए Rates

नई दिल्लीः अप्रैल के महीने में आम लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती कर दी है। इसके पहले लगातार 15 दिन तक पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बदले थे। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 16 पैसे और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।

गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 16 पैसे सस्ता हो कर 90.56 रुपये से 90.40 रुपये पर आ गया। डीजल भी 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 80.87 रुपये से घट कर 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 87.81 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 83.61 रुपये लीटर तथा चेन्नै में पेट्रोल 92.43 रुपये और डीजल 85.73 रुपए लीटर हो गया है।

Relief to the common man, petrol-diesel prices reduced after 15 days – Learn new rates