You are currently viewing Reliance Jio की धमाकेदार पेशकश, ग्राहकों को 30 दिनों के लिए मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग, वो भी बिल्कुल Free

Reliance Jio की धमाकेदार पेशकश, ग्राहकों को 30 दिनों के लिए मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग, वो भी बिल्कुल Free

 

 

नई दिल्लीः रिलायंस जियो फाइबर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स में बदलाव किया है। इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट, 399 रुपये से शुरू नए प्लान, बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 12 टॉप ओटीटी ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा जियो का 30 दिन के लिए फ्री ट्रायल का भी ऑफर है. जियो के नए प्लान्स में 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1499 रुपये का प्लान शामिल है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में..

 

 

रिलायंस जियो फाइबर का 399 रुपये और 699 रुपये का प्लान
जियो फाइबर के 399 रुपये वाले प्लान में 30 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इस प्लान पर ग्राहकों को अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा भी मिलेगा । वहीं, बात अगर 699 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

 

999 रुपये और 1499 रुपये के प्लान्स
999 रुपये और 1499 रुपये वाले प्लान्स में ओटीटी ऐप्स की भरमार है। 999 रुपये में 150 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 रुपये की कीमत के 11 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं 1499 रुपये वाले प्लान में 1500 रुपये की कीमत के 12 ओटीटी ऐप्स मिलेंगे। टीवी एंव नेट पर उपलब्ध कार्यक्रमों, फिल्मों और गेमिंग के शौकिनों के लिए यह प्लान्स खासतौर पर डिजाइन किए गए हैं।

 

 

मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल
ग्राहकों को इसमें एक महीने फ्री ट्रायल सर्विस मिलेगी। एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक किसी भी एक प्लान का चुन सकते हैं। ‘नए इंडिया का नया जोश’टैरिफ प्लान्स 399 रु प्रतिमाह से शुरू हो कर 1499 रु प्रतिमाह तक हैं। फ्री ट्रायल के बाद ग्राहक जियो फाइबर का कनेक्शन कटवा भी सकता है। इसके लिए कोई भी पैसा नही काटा जाएगा। साथ ही फ्री ट्रायल के लिए ग्राहक को मिलेगा 4के सेट टॉप बॉक्स और 10ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया