You are currently viewing Reliance Jio ग्राहकों के लिए लाया खास सर्विस, नॉन जियो यूजर भी ले सकता है सर्विस का लाभ

Reliance Jio ग्राहकों के लिए लाया खास सर्विस, नॉन जियो यूजर भी ले सकता है सर्विस का लाभ

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो वेब के साथ मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए अपना प्लेटफार्म जियोन्यूज लेकर आया है, जो एंड्रायड एवं आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध हो गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। वेब पर इस्तेमाल करने के लिए आप (www.jionews.com) पर लागइन कर सकते है।

Image result for reliance jio

कंपनी ने कहा कि इस प्लेटफार्म पर जियोएक्सप्रेस, जियोमैग्स और जियोन्यूजपेपर के साथ ही लाइव टीवी एक साथ लांच किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य महत्वपूर्ण समाचार सामग्री लाइव चैनल, मैगजीन, ब्लॉग एवं समाचार वेबसाइट की ही तरह तेज गति से परोसने का है।

Image result for reliance jio

कंपनी ने बताया, उपयोगकर्ता अपनी रुचि के मुताबिक अपना होमपेज पर्सनलाइज (व्यक्तिगत) कर सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निग (एमएस) प्रौद्योगिकी से समेकित जियोन्यूज विभिन्न समाचार स्रोतों से हजारों खबरों को छांटकर महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक खबरें पेश करेगी। कंपनी के अनुसार इस सर्विस की खास बात ये है कि जो जियो के उपभोक्ता नहीं भी हैं, वे लोग भी इसकी सेवा ले सकते हैं।