You are currently viewing कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि, 8 महीने बाद 3 लाख से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज

कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि, 8 महीने बाद 3 लाख से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज

नई दिल्ली: कोरोना के केसों में आज गुरुवार को रिकॉर्डतोड़ वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसा आठ महीनों बाद देखने को मिला है।

इसके साथ-साथ 491 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,17,532 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,287 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, फिलहाल देश में कोरोना के 19,24,051 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 2,23,990 लोगों ने कोरोना को हराया है। फिलहाल रोजाना का संक्रमण दर 16.41 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।

Record-breaking increase in new cases of corona, more than 3 lakh infected patients found after 8 months