You are currently viewing CM अमरिंदर के खिलाफ बगावत शुरु, 30 मंत्री-विधायक विरोध में उतरे, बोले- अब कैप्टन मंजूर नहीं

CM अमरिंदर के खिलाफ बगावत शुरु, 30 मंत्री-विधायक विरोध में उतरे, बोले- अब कैप्टन मंजूर नहीं

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सीधा बगावत हो गई है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के विधायकों ने आज मीटिंग करके सरेआम ऐलान कर दिया है कि अब कैप्टन मंजूर नहीं। 30 बागी विधायकों व मंत्रियों ने तृप्त सिंह बाजवा के घर मीटिंग की।

मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि बरगाड़ी कांड, नशे और बिजली समझौते का मामला आज भी खड़ा है। इसके ऊपर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बस माफिया, रेत माफिया पर मुद्दे पहले की तरह खड़े है। उन्होंने कहा कि पंजाब की इंटेलिजेंस विंग खाली घर पर डंडे मारती है। यह नहीं हो सकता कि इंटेलिजेंस को पता ना हो कि सुमेध सैनी घर नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम हाईकमान से समय मांग रहे हैं, मिलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हालात यह है कि मुख्यमंत्री से सभी मामले हल नहीं हो रहे। हमें यकीन नहीं वादे पूरे होंगे। बड़े चुनाव वादे भी अभी अधूरे हैं। इसलिए वादे पूरे होने से कम हमें कुछ भी मंजूर नहीं।

Rebellion against CM Amarinder started, 30 ministers-MLAs protested, said- now Captain is not approved