You are currently viewing भारत में 20,000 पार, पंजाब में 256 कोरोना Positive केस, पिछले 24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए मामले आए सामने

भारत में 20,000 पार, पंजाब में 256 कोरोना Positive केस, पिछले 24 घंटे में 50 मौतें और 1383 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 645 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,984 हो गई है, जिसमें 15,474 सक्रिय हैं, 3870 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 640 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हो गई है। जालंधर में मंगलवार को छह मरीज सामने आए थे। अब पंजाब में मरीजों की संख्या 256 हो गई है। राज्‍य में अब तक 49 मरीज ठीक हुए हैं और 16 की मौत हुई है।