You are currently viewing राम रहीम की पैरोल खत्म, आज होगी जेल वापसी; अब अदालत की इजाजत के बिना नहीं मिलेगी पैरोल

राम रहीम की पैरोल खत्म, आज होगी जेल वापसी; अब अदालत की इजाजत के बिना नहीं मिलेगी पैरोल

नई दिल्ली: डेरा प्रमुख राम रहीम की पैरोल आज खत्म हो गई है और वह आज सुनारिया जेल लौटेगा। आपको बता दें कि राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 19 जनवरी से 50 दिनों की पैरोल दी थी। यहां यह भी बता दें कि अब डेरा प्रमुख को कोर्ट की इजाजत के बिना पैरोल नहीं मिलेगी।

हरियाणा सरकार डेरा प्रमुख राम रहीम पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान है, क्योंकि उन्हें पहले भी कई बार पैरोल दी जा चुकी है, जिसका विरोध किया जा चुका है। 2017 में सजा सुनाए जाने के बाद वह 9 बार जेल से बाहर आ चुका है। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को भी फटकार लगाई और कहा कि कोर्ट की अनुमति के बिना डेरा प्रमुख को पैरोल न दी जाए।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बेंच ने हरियाणा सरकार से पूछा कि राम रहीम की तरह कितने अन्य कैदियों को पैरोल दी गई है। हाई कोर्ट ने इस संबंध में हरियाणा सरकार से जानकारी मांगी है और अगली सुनवाई में खट्टर सरकार की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 13 मार्च को होगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डेरा प्रमुख की बार-बार पैरोल के खिलाफ याचिका दायर की थी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Ram Rahim’s parole ends will return to jail today; Now parole will not be given without the permission of the court