
जालंधर: शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब जानलेवा साबित होने लगी है। जगह-जगह जलभराव की समस्या के बीच पुराने और कमजोर मकानों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसा ही एक ताजा मामला आज बस्ती शेख के कोट मोहल्ला से सामने आया, जहां बारिश के कारण एक मकान की छत भरभराकर गिर गई।
गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया। हालांकि, इस घटना में परिवार को भारी माली नुकसान हुआ है और घर का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।

घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित मकान मालिक राहुल चोपड़ा ने कहा कि वह सुबह दूध लेने के लिए घर से बाहर गए थे। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर की छत ढह चुकी थी और हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा था। यह मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।
राहुल चोपड़ा ने बताया, “हमने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी कॉल की, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।” पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से मुआवजे और मदद की गुहार लगाई है।
View this post on Instagram


Rain wreaks havoc in Jalandhar










