You are currently viewing Railway ने कैंसिल की 500 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

Railway ने कैंसिल की 500 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। इन ट्रेनों को कैंसिल करने के अलग-अलग कारण हैं। इस लिस्ट में एक्सप्रेस, पैसेंजर गाड़ियों के साथ कुछ स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है। रेलवे की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक आज 524 ट्रेनें को कैंसिल किया गया हैं। इसमें जनशताब्दी, सुपरफास्ट ट्रेनें, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

देश भर में कोरोना वायरस फैलने के खतरे को देखते हुए और यात्रियों की बहुत कम संख्या के कारण भारतीय रेलवे ने सभी जोन को मिलाकर एहतियात के तौर पर बुधवार तक 80 ट्रेनों को रद्द किया। जिसमें उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें शामिल हैं। इसमें दिल्ली सराय रोहिल्ला पठानकोट एक्सप्रेस, अंबाला कैंट श्रीगंगानगर अंबाला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली फिरोजपुर शताब्दी एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस और हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस शामिल है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं चेक
यात्री इस रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का स्टेटस और डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट करके ट्रेन कैसिल के बारे में जानकारी मिल जाती है। यात्री 139 नंबर पर मैसेज करके भी आप ट्रेन कैंसिल के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
इसके अलावा कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTES) का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं हेल्पलाइन नंबर 139 से भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

19-march_031820070321.jpg

19-march-2_031820070345.jpg