You are currently viewing शराब घोटाले में राघव चड्ढा का भी आया नाम, आप सांसद ने पूरे मामले पर दी सफाई; बोले- रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत

शराब घोटाले में राघव चड्ढा का भी आया नाम, आप सांसद ने पूरे मामले पर दी सफाई; बोले- रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत

नई दिल्ली: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम आने के बाद से राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा हो रही है। इस बीच आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। चड्ढा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से दायर एक शिकायत में मुझे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया, इस तरह की न्यूज/रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहा है।

उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत में मेरा नाम किसी बैठक में उपस्थित व्यक्ति के रूप में उल्लिखित है, हालांकि इस तरह के आरोप लगाने का आधार स्पष्ट नहीं है। आप सांसद ने कहा कि मैं उक्त बैठक के संबंध में या अन्यथा किसी भी तरीके से किसी भी कथित अपराध के किए जाने का जोरदार और स्पष्ट रूप से खंडन करता हूं।

Raghav Chadha’s name also came up in the liquor scam, AAP MP gave clarification on the whole matter; Said – the report is factually incorrect