फिरोजपुर: विदेश में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाले पंजाब के एक और युवक को ट्रैवल एजेंट ने ठग लिया है। फ़िरोज़पुर का एक युवक अमेरिका जाने के लिए ट्रैवल एजेंट को 35 लाख रुपये देने के बाद अब मेक्सिको में फंसा हुआ है। एजेंट ने उसे “सही तरीके” से अमेरिका भेजने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे ‘डोंकी’ (अवैध) रास्ते से भेजा।
फिरोजपुर के कस्बा मख्खू के गांव माहले वाला का रहने वाला रवि पिछले लगभग 10 महीनों से अमेरिका जाने के लिए अलग-अलग देशों में फंसा हुआ है। उसने अपने परिवार को बताया है कि एजेंटों ने उसे अमेरिका पहुंचाने के बजाय मेक्सिको में ही बंधक बनाकर रखा है।
जब परिवार को अपने बेटे की इस हालत का पता चला और वे ट्रैवल एजेंट के पास पहुंचे, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अब परिवार ने इस संबंध में फ़िरोज़पुर के एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उनके बेटे को या तो सुरक्षित भारत वापस लाया जा सके या फिर अमेरिका पहुंचाया जा सके।
35 लाख में लीगल तरीके से भेजने का था वादा
रवि के परिवार ने बताया कि उन्होंने जागीर नामक एक ट्रैवल एजेंट से रवि को अमेरिका भेजने के लिए 35 लाख रुपये में बात की थी। एजेंट ने उन्हें बताया था कि यदि रवि को “एक नंबर में सही तरीके” से अमेरिका भेजना है, तो उसके लिए 35 लाख रुपये लगेंगे, जबकि ‘डोंकी’ (अवैध) रूट से जाने पर 29 लाख रुपये का खर्च आएगा।
परिवार ने रवि को लीगल तरीके से अमेरिका भेजने के लिए 35 लाख रुपये देने पर सहमति जताई और पूरी रकम एजेंट को दे दी। एजेंट ने रवि को पहले कोलंबिया भेजा, जहां उसे कुछ महीने रखने के बाद मेक्सिको भेज दिया गया। मेक्सिको से उसे ‘डोंकी’ रूट के जरिए अमेरिका भेजा जाना था, लेकिन मेक्सिको में बैठे कुछ एजेंटों ने रवि को वहीं बंधक बना लिया और परिवार से और पैसों की मांग करने लगे।
एजेंट ने नहीं सुनी परिवार की बात
परिवार ने 1 लाख रुपये और भेजे, लेकिन रवि को न तो छोड़ा गया और न ही अमेरिका भेजा गया। परिवार ने भारत में बैठे एजेंट से कई बार गुहार लगाई कि रवि को सुरक्षित भारत वापस बुला लिया जाए या उसे अमेरिका भेजा जाए, लेकिन एजेंट ने परिवार की एक न सुनी।
रवि ने मेक्सिको से अपने परिवार को तस्वीरें भेजी हैं, जिनमें उसके साथ काफी बुरा बर्ताव होता दिख रहा है और उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। परिवार ने अब एसएसपी फ़िरोज़पुर से एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस बारे में जानकारी देते हुए फ़िरोज़पुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार ने कुछ समय पहले ही उन्हें इस संबंध में शिकायत दी है कि ट्रैवल एजेंट ने रवि को पैसे लेकर अमेरिका भेजने के बजाय मेक्सिको में फंसाकर रखा है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि परिवार की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा।
View this post on Instagram
Punjab youth stuck in Mexico, had paid Rs 35 lakh