लुधियाना: लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने शेरपुर चौक के पास एक पुल से छलांग लगा दी। छात्रा गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार को दोपहर में हुई जब 18 वर्षीय अंशु (परिवर्तित नाम) संदिग्ध परिस्थितियों में पुल से नीचे गिर गई। पुल के नीचे खड़े लोगों ने उसे गिरते हुए देखा और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया। छात्रा के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें दोनों पैर और जबड़ा टूटना शामिल है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए, परिजनों ने उसे बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा ने खुदकुशी का प्रयास किया या यह एक दुर्घटना थी। छात्रा के परिजन भी इस घटना से सदमे में हैं और अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। छात्रा की हालत भी ऐसी नहीं है कि उससे पूछताछ की जा सके।
छात्रा के पिता ने बताया कि अंशु 11वीं कक्षा में पढ़ती है और आरती चौक के पास एक कोचिंग सेंटर में नीट की तैयारी कर रही है। वह रोज की तरह ऑटो से कोचिंग के लिए निकली थी और आमतौर पर रात 8 बजे तक घर लौट आती थी। लेकिन उस दिन देर रात उन्हें सिविल अस्पताल से फोन आया और उनकी बेटी के पुल से गिरने की जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह दोपहर में अचानक पुल से नीचे गिर गई थी। छात्रा का मोबाइल फोन भी घटनास्थल पर नहीं मिला।
सिविल अस्पताल की इमरजेंसी विभाग ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने पुल से छलांग क्यों लगाई। जांच पूरी होने के बाद ही घटना का सही कारण पता चल पाएगा।
View this post on Instagram
Punjab: Student who left home for coaching did not return home